Mangalwar Vrat : मंगलवार व्रत से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण बातें

 



मंगलवार व्रत से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण बातें

  • अगर आप महाबली हनुमान जी के भक्त हैं और मंगलवार का व्रत करने जा रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि मंगलवार के दिन आप सूर्य उदय से पहले ही उठ जाएँ।
  • मंगलवार को प्रातः काल उठकर आप अपने सभी नित्य कर्मों से निवृत्त होकर स्नान कर लीजिए, इसके बाद आपको साफ-सुथरे कपड़े धारण करने होंगे।
  • अगर आप मंगलवार के दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करते हैं तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है, इसके बाद आप महाबली हनुमान जी को लाल पुष्प, सिंदूर, वस्त्र आदि अर्पित कीजिए।
  • मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा के दौरान श्रद्धा पूर्वक हनुमान प्रतिमा के समक्ष दीपक जलाएं और सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ कीजिए।
  • जो लोग मंगलवार का व्रत कर रहे हैं उनको इस बात का विशेष ध्यान देना होगा कि आप इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन कीजिए।
  • आप मंगलवार व्रत के दिन शाम के वक्त हनुमान जी को बेसन के लड्डू और खीर का भोग लगाएं, इसके बाद आप खुद नमक रहित भोजन का सेवन कीजिए।
  • अगर आप मंगलवार का व्रत करते हैं तो ऐसा माना जाता है कि इससे मांगलिक दोष से पीड़ित व्यक्तियों को लाभ मिलता है। मंगल ग्रह के दोष दूर हो जाते हैं।
  • मंगलवार का व्रत करने वाले व्यक्तियों को शनिदेव कभी भी परेशान नहीं करते हैं। यदि किसी व्यक्ति के ऊपर शनि की महादशा चल रही है या फिर कोई व्यक्ति शनि की साढ़ेसाती या ढैया से परेशान है तो मंगलवार का व्रत करना लाभकारी माना गया है। आपको इन सभी परेशानियों से छुटकारा प्राप्त होगा।

टिप्पणियाँ